स्टोर कीपर

स्टोर कीपर कैसे बने, शिक्षा, सैलरी, योग्तया व् अनुभव

अगर आप स्टोर कीपर के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं।

तो यह पेज आपको स्टोर कीपर के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करायेगा और इससे जुड़ी आपके अन्दर कौन-कौन सी स्किल की जरूरत पढ़ती है इस तरह की सभी बातों पर एक बार नज़र डालेंगे आदि।

स्टोर कीपर क्या होता हैं ?

व्ययसाय के क्षेत्र में रोज़गार के अवसर कम होते जा रहे हैं और दूसरी तरफ व्ययसाय क्षेत्र में स्टोर इंचार्ज की मांग बढ़ती जा रही है। आपने देखा होगा राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, बहू राष्ट्रीय कम्पनी में माल की खरीदारी, उत्पादन का भण्डार आदि का कार्य होता हैं।

वहाँ कच्चे माल तथा स्टॉक के रख-रखाव और हिसाब किताब के स्टॉक कीपर स्टॉक इंचार्ज की तैनाती ज़रूरी होती है इसलिए स्टॉक इंचार्ज के पद को नियुक्त किया जाता हैं तथा यह सरकारी गैर सरकारी कम्पनी में तथा राष्टीय, अंतराष्ट्रीय, सरकारी कम्पनियों में स्टॉक इंचार्ज की मांग बडे़ पैमाने पर होती हैं।

स्टोर इंचार्ज की शिक्षा  :

स्टोर इंचार्ज के कोर्स में आपकों भण्डार से सम्बन्धित जानकारी दी जाती है।

यह कोर्स आपकों डिग्री प्रदान करता है इसमें आपकों ख़रीद, स्टॉक कच्चा चिट्ठा, रखने के लिए संखयाखिक आदि विषय पर आपकों अभ्यास कराते हैं।

स्टॉक इंचार्ज का काम बहुत जिम्मेदारी का होता हैं तीन साल की शिक्षा अवधी में आपकों

  • ईयर में हिंदी, अंग्रेज़ी, एकाउंट बिजनेस लॉ, स्टोर मैनेजमेंट की जानकारी से संबंधित आपकों पढ़ाया जाता हैं।
  • ईयर की बात करें तो इसमें स्टोर मैनेजमेंट की पार्ट 2 की शिक्षा प्रदान की जाती है ।
  • हिंदी, व्यवसाय कानून मेनेजमेंट लेसन 3 पढ़ाया जाता हैं इसके अलावा एक प्रोजेक्ट पर कार्य किया जाता हैं जिसमें क्रय-विक्रय उत्पादन से संबंधित काम होता है।

कोर्स में कॉलेज को पास करते समय अन्य सुविधायें :

  • वोकेशनल कॉलेज को पास करने बाद डिग्री के साथ वॉकेशनल ट्रेनर का सर्टिफिकेट भी दिया जाता हैं
  • इस कोर्स की महत्ता यह है की साल के आख़िर में दस बीस दिन पहले अभ्यार्थी को व्यवारिक प्रशिक्षण हेतू विभिन्न कम्पनियों में भेजा जाता है।
  • जहाँ आप अपने कार्य करने के गुणों को जानने और कम्पनी में कैसे काम करे उसका पता चलता है।

स्टोर इंचार्ज की सैलरी:

स्टॉक इंचार्ज की सैलरी की बात करें तो वह 10000 से 15000 के बीच मे होती है।

यह भी आपके अनुभव तथा कार्य को देख कर प्रदान की जाती है।

स्टॉक इंचार्ज को मिलने वाली सुविधायें है:

  • अगर कम्पनी से आप कोई भी सामान थोक में लेते है तो आपको कम्पनी की तरफ से बड़े पैमाने पर डिस्काउंट ऑफर किया जाता हैं।
  • कम्पनी की तरफ़ से टी ब्रेक में निशुल्क चाय की प्राप्ति।
  • हफ़्ते में एक दिन की छुट्टी बिना किसी दबाव के बिना सैलरी के कटे।

स्टोर कीपर बनने के नुकसान:

स्टोर कीपर इंचार्ज बनने के नुकसान भी होते है जैसे :-

  • स्टॉक के बड़े डेटा को मेंटेन करने में परेशानी।
  • माल की किसी भी तरह से हानि होने पर सीनियर की मिस बिहेवियर।
  • इस कार्य का पूरा रिस्क स्टॉक इंचार्ज पर होता हैं।
  • माल की चोरी होने पर उसका जुर्माना भरना आदि।

स्टॉक इंचार्ज बनने की योग्यता:

  • एक अच्छा टीम लीडर जो टीम को अच्छी तरह अपनी टीम में कॉर्डिनेशन बना सके।
  • एकाउंट की पुरी जानकारी रखने और उसमें स्मरण शक्ति होना जिससे पता चलता है कोन सा उत्पाद का लेन – देन को याद रख सकें।
  • अच्छी समझ का होना काम और इंपैलॉय के प्रती।
  • इंग्लिश तथा हिन्दी भाषा दोनों का ज्ञान और सही उच्चारण होना।

स्टोर कीपर के लिए इंटरव्यू:

स्टोर कीपर का इंटरव्यू अन्य सभी जॉब की तरह ही होता है परंतु इसमें अन्य नौकरी के मुताबिक राउंड नहीं होते और सभी प्रक्रियां समान होती है स्टॉक इंचार्ज से सम्बंधित प्रशन, आपके अनुसार सैलरी की अपेक्षा रखना इत्यादि।

स्टॉक इंचार्ज के जॉब के लिए आवेदन:

स्टोर कीपर के लिए आवेदन प्रक्रिया बहुत ही सरल और सुलझी होती है।

इसमें आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज़ जैसे स्टॉक इंचार्ज, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक की अवश्यकता होती है और आप ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते है।

यह कम्पनी की वेवसाइड द्वारा ही पता चलता है की वे किस प्रकार आपका आवेदन प्रक्रिया स्वीकार करते हैं।

इन्हे भी पढ़ें :

अंतिम शब्द :

अपेक्षा करते हैं स्टोर कीपर कैसे बनें जानकारी आपको अच्छी लगी होगी।

धन्यवाद।

One thought on “स्टोर कीपर कैसे बने, शिक्षा, सैलरी, योग्तया व् अनुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media