Admin कैसे बनें, एडमिन की समस्त जानकारी, सैलरी, शिक्षा एवं कार्य
आज के इस आर्टिकल में हम Admin कैसे बनें की जानकारी पढ़ने वाले हैं यदि आप एडमिन की जानकारी जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।
Admin किसे कहते हैं ?
एडमिन उसे कहते है जिसे कंपनी में होने वाले कार्य की संपूर्ण जानकारी होती है।
जो सभी अपडेट्स कार्यकर्ताओं तक पहुंचाता है इसलिए वह व्हाट्सएप पर एक ग्रुप का आयोजन करता है जिसके द्वारा एडमिन अपनी कंपनी के सभी कार्यकर्ताओं को एड करता है और उसे इस कारण एक एडमिन का स्थान दिया जाता है इसके अलावा यह कर्मचारियों को कार्य से संबंधित तथ्यों को समझाता है।
कंपनी में एडमिन का क्या काम होता है ?
एडमिन के बहुत सारें काम होते है जैसे –
- कम्पनी में वर्कर द्वारा किये जाने वाले कार्य पर नज़र रखना।
- कुशल कारीगर को जोड़ना करना।
- कारीगर की सभी तरह की जानकारी रखना।
- कार्यकर्ताओं की कार्य समय में होने वाली समस्याओं को हल करना।
- कार्य करताओ को काम उपलब्ध कराना है।
- ऑफिस के छोटे-बड़े कामों को करवाना
कंपनी में एक एडमिन को क्यों रखा जाता है?
कोई भी कम्पनी किसी भी एडमिन को इस कारण जॉब देती है क्योंकी वह एक मात्र कम्पनी पद है जिसके माध्यम से कम्पनी अपने कार्य का प्रारंभ करती है और उन सभी वर्कर से अपने कार्य का शुभ आरंभ कर पाती है जिसमे ऐडमिन का बहुत बड़ा हिस्सा होता हैं।
Admin बनने के लिए शिक्षा :
एडमिन बनने के लिए शिक्षित होना आवश्यक नहीं होता हैं।
Admin को कंप्यूटर और फ़ोन मे यूज होने वाले एप और फीचर की अच्छी जानकारी होना आवश्यक है जिससे वे एक अच्छे ग्रुप एडमिन का रोल अदा कर सकें और इसके साथ – साथ वह अच्छा कोडिनेटर हो जिससे एडमिन कर्मचारियों के साथ कम्पनी को बेहतरीन और अच्छा रिजल्ट दे सकें।
एडमिन को मिलने वाली सैलरी कितनी है ?
Admin की सैलरी तो कम्पनी पर निर्भर करता है की वह किस प्रकार की हैं और कम्पनी एडमिन को सभी सुविधाएं उपलब्ध करा सकती है लेकिन ऐडमिन के काम करने की क्षमता और एक्सपीरिएंस पर भी निर्भर करता है।
ज़्यादा तर एडमिन को दी जाने वाली सैलरी 12 से 15 हज़ार रुपए प्रति माह होती है लेकिन यदि आपको एडमिन एक अच्छा अनुभव है तो आपको बीस हजार से पचास हजार भी दिया जा सकता है।
एडमिन की योग्यतायें क्या है ?
- अच्छा लीडर जिससे वह अपनी टीम से बिना किसी दबाव से काम करा सकें।
- अच्छा काउंसलर जिससे वर्कर को काम के प्रती उत्साहित कर सकें।
- काम और काम करने वालो के लिए पंचुअल होना।
- रूल और कार्य के प्रति सवेंदनशील होना इत्यादि।
एडमिन की पोस्ट के लिए अनुभव क्या है ?
एडमिन की पोस्ट के लिए एक या दो साल के अनुभव की आवश्यकता होती है। यदि आप अनुभवी व्यक्ति नहीं है फिर भी आप ऐडमिन बन सकते हैं.
क्योंकि जब कोई भी कम्पनी किसी भी पोस्ट के लिए कर्मचारी नियुक्त करती हैं तो वह अनुभवी हो या न हो तब भी वह कम्पनी आपने कर्मचारी को कुछ दिनों की ट्रैनिंग देती है जिससे उनको उनकी जॉब से जुड़ी संपूर्ण जानकारी पता चल सके आदि।
इन्हें भी पढ़ें :
- मार्केटिंग मैनेजर कैसे बनें, कार्य, सैलरी, शिक्षा एवं अनुभव
- चपरासी कैसे बनें ?
- स्टोर कीपर कैसे बने ?
- मैनेजर कैसे बनें ?
- डाटा इंट्री ऑपरेटर कैसे बनें ?
अंतिम शब्द :
आशा करते है हमारे द्वारा बताई गई Admin से जुड़ी संपूर्ण जानकारी आपकों सही लगी होगी।
यदि सही लगे तो अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें।
धन्यवाद।