Marketing Manager कैसे बनें, कार्य, सैलरी, शिक्षा एवं अनुभव

Marketing Manager

आज में आपके लिए Marketing Manager कैसे बनें महत्वपूर्ण जानकारी लाया हूँ।

जिसके माध्यम से आप बिना कोई इन्वेस्ट करें अपना एक बेहतर फ्यूचर बना सकते हैं वह जानकारी Marketing Manager से संबंधित है।

इसमें आपकों इससे सम्बंधित जानकारी दी जाएगी जैसे मार्केटिंग मैनेजर क्या है, इसके क्या लाभ हो सकते हैं और इसे करना क्यों ज़रूरी होते हैं आदि ।

मार्केटिंग मैनेजर कौन होता हैं?

मार्केटिंग मैनेजर एक कम्पनी की हाई प्रोफाइल नौकरी होती है।

जिसमें कम्पनी की मार्केटिंग गतिविधियों को देखा और परखा जाता हैं एक मार्केटिंग मैनेजर कम्पनी के प्रोडक्ट के लिए कस्टमर बेस खोजने और उसे डेवलप करने के लिए ज़िम्मेदार होता हैं।

मार्केट रिसर्च टीम और प्रोडक्ट डेवलपमेंट मैनेजर के साथ मिल कर काम करता है। मार्केटिंग मैनेजर कम्पनी के मार्केटिंग प्लान को अपने तरीके से बनाता है और उसे लागू कर उसे और भी ज्यादा बेहतर तरीके से रूपांतरण करता है।

Marketing Manager कैसे बने ?

  • अगर आप मार्केटिंग मैनेजर बनना चाहते हैं तो आपको कुछ महत्वपूर्ण चीजों की जरूरत होती है जैसे आपको एक डिग्री की अवश्यकता होती है।
  • जिसमें बिज़नेस, मार्केटिंग, अडवटाइजमेंट,ऑम्यूनिकेशन स्किल से या फिर किसी रिलेटेड फील्ड के डिग्री की जरूरत पढ़ती है।
  • इसमें से आप किसी भी बैचलर डिग्री लेकर आप मार्केटिंग मैनेजर की एगिब्लिटी पा लेते हैं।
  • अन्य कई और भी कम्पनी भी है जिसमें MBA डिग्री के साथ थोड़े एक्सपीरिएंस की ज़रूरत होती है।
  • आप अपने स्किल्स को बेहतर बनाने और अपने कैरियर को डेवलप करने लिए किसी अच्छी कॉलेज में मेनेजमेंट ट्रैनिंग programमें भाग ले सकते है।
  • आप ऑनलाइन कोर्स के ज़रिए डिग्री पा सकते है
  • अमेरीका का फ्रमोंट कॉलेज आपकों 15 महिने में कोर्स खत्म कर डिग्री दे देता है।

मार्केटिंग मैनेजर के कार्य:

जैसे कि मार्केटिंग मैनेजर बनने के लाभ होते है वहीं उसके कार्य भी है जैसे कि –

  • अचानक से गलत निर्णय लेना उससे होने वाला नुकसान।
  • उत्पाद का बिल न होने पर हिसाब में उतार-चढ़ाव का प्रेसर।
  • हर प्रॉडक्ट को बैचने के लिए नए-नए तरीकों की खोज के लिए उत्तरदाई होता हैं।
  • किसी भी कस्टमर को उसके माल द्वारा नुकसान न होने देना।
  • कस्टमर की समस्याओं का समाधान करना।
  • कम्पनी में आने वाले ऊतार चढ़ाव को ऑनर के साथ साझा करना आदि।

मार्केटिंग मैनेजर के लिए अनुभव कैसे प्राप्त करें ?

  1. आप अपनी डिग्री कोर्स के दौरान कई तरह की इंटर्न शिप के दौरान मार्केटिंग मैनेजर का अनुभव ले सकते है।
  2. और उसे अपने बायो में जोड़ सकते है जिससे कहीं भी जॉब या प्लेसमेंट लेते समय आप उसके बारे में विस्तार से वर्णन कर सकेंगे।
  3. इंटर्न शिप के दौरान आप अच्छा अनुभव पा सकते है।
  4. इंटर्न शिप के दौरान आप एक अच्छा नेटवर्क बना सकते।
  5. अपनी फील्ड से जुड़े लोगों के ज़रिए।
  6. इनसे आपके फ्यूचर में जॉब के लिए किसी भी कम्पनी में जायेंगे तो ये लोग उस समय लाभकारी साबित हो सकते हैं।

मार्केटिंग में एंट्री लेवल जॉब की खोज:

एक डिजिटल मार्केटर के तौर पर मार्केटिंग करियर ऑप्शंस होते है। अपनी स्किल्स बढ़ाने और अच्छा मार्केटिंग मेनेजमेंट बनने के लिए मिनिमम एक्सपेरिएंस पाने के लिए जॉब की खोज –

  1. Marketing Assistant
  2. Advertisement Assistant
  3. Sells Representative

इस तरह की जॉब में कुछ समय तक काम करे जिससे मार्केटिंग मैनेजमैंट में एक्सपेरिएंस आपके पास हो जाए तो आप अपने प्रमोशन के बारे मे अपने सीनियर से बात कर सकते है।

ज़रूरी स्किल्स को सीखें :

जब आपके पास सभी स्किल्स होते है तभी आप किसी भी कम्पनी में Marketing Manager बन सकते हैं कम्पनी भी उन्हीं लोगों को मार्केटिंग मैनेजर की जॉब देती है जो स्किल्स से परिपूर्ण होते है जैसे –

  • कम्युनिकेशन स्किल।
  • गुड प्रेजेंटेशन।
  • क्रिएटिव पर्सन।
  • काम को हैंडल करने की कला।
  • अच्छी लीडरशिप।
  • गुड मोटिवेटर।
  • कंप्यूटर स्किल्स।

मार्केटिंग मैनेजर मिलने वाले लाभ:

  1. ज्ञान की प्राप्ती होती है।
  2. पॉपुलर होना।
  3. कम्पनी की तरफ़ से विभीन्न प्रकार के भत्ते मिलना।
  4. रहने के लिए घर मिलता है।

मार्केटिंग मैनेजर का इंटरव्यू ?

मार्केटिंग मैनेजर के इंटरव्यू उसकी कम्पनी के स्तर के हिसाब से होता।

इंटरव्यू से पहले आपकों यह पता होना जरूरी है आप किस कम्पनी में जा रहे हैं जेसे नेशनल, इंटरनेशन, प्राईवेट इत्यादि इन सभी कंपनियों के हिसाब से आपका इंटरव्यू  लिया जाता हैं हालाकि प्रश्न एक जैसे होते है, पर आपके बोलने और कस्टमर कॉर्डिनेट का तरीका देखते हैं।

मार्केटिंग मैनेजर की सैलरी:

जैसा कि हम सब जानते हैं कि मार्केटिंग मैनेजर की जॉब एक कंपनी की रीड की हड्डी की तरह होती है क्योंकि मार्केटिंग मैनेजर द्वारा लिया गया निर्णय कुछ भी बदलाव ला सकता है इसलिए इस पोस्ट की सैलरी सालाना 9 से 15 लाख रूपए होती है।

इन्हे भी पढ़ें :

अंतिम शब्द :

आशा करते है Marketing Manager से जुड़ी यह जानकारी आपको बहुत ही  हेल्प करेगी जिससे आप आसानी से मार्केटिंग मैनेजर पोस्ट पर जॉब ले सकते और अपने अनुभव को दूसरों के साथ शेयर कर सकते है।

यदि आपके मन में कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top