Security Guard की इमेरजेंसी ड्यूटी क्या होती है ?

Security Guard

इस पेज पर Security Guard की इमेरजेंसी ड्यूटी क्या होती है जानकारी शेयर की गई है।

जैसा की आप जानते है किसी भी जगह नौकरी करना है तो सभी चीजों के बारें ठीक से पता होना जरुरी है जिससे आर्थिक रूप से कोई जान-माल का नुकसान ना हो सकें।

यदि आप Security Guard की इमेरजेंसी ड्यूटीयाँ क्या होती है जानना चाहते है तो इस पेज पर सही आयें है क्योकि हमने साधारण भाषा में एक सिक्योरिटी गार्ड की आपातकालीन ड्यूटी के बारें में जानकारी शेयर की है।

इससे पहले हमने सिक्योरिटी गार्ड और सिक्योरिटी सुपरवाइजर की ड्यूटी क्या होती है जानकारी शेयर की थी आप इन दोनों लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते है।

अब बात करते है सिक्योरिटी गार्ड की इमेरजेंसी ड्यूटी क्या होती है।

इसलिए इस पेज को पूरा पढ़ें।

Security Guard की इमेरजेंसी ड्यूटीयाँ के बारें जानें –

  • जिस संथा में आप जॉब करते है यदि उस एरिया में कोई अप्रिय घटना घटती है तो इसकी रिपोर्ट बना के अपने उच्चअधिकारी या सम्बन्धित अधिकारी तक पहुंचना और अपने अधिकारी के साथ निरन्तर सम्पर्क बनाये रखना।
  • प्राथमिक चिकित्सक में मदत करना।
  • आपातकालीन स्थति में फायर ब्रिगेड, पुलिस या एम्बुलेंस को सुचना देना।
  • यदि कोई कर्मचारी आपात स्थति फंसा है तो सूझ-बुझ से उसकी मदत करना।
  • प्राथमिक उपचार बॉक्स में रुई, पट्टी, डिटोल, कैंची, एंटीसेप्टिक क्रीम आदि सामान का रख – रखाव करते रहना।
  • आपात स्थति में लोगों के साथ शिष्टाचार का व्यहवार करना।
  • ज्वलनशील पदार्थो को जलनशील चीज से दूर रखना।
  • यदि संथा में मशीन बगेरा है तो उनको समय से सर्विस करवाना।
  • बिजली के तार को ठीक से जांचना जिससे कोई अप्रिय घटना न घटे।
  • यदि आपको ड्यूटी के द्वारन किसी पे सन्देह है तो इसकी जानकारी अपने अधिकारी को देना जिससे आपातकालीन घटना होने से बच सकें।

इन्हे भी पढ़ें :

अंतिम शब्द :

आशा करता  हूँ की आपको Security Guard की इमेरजेंसी ड्यूटी क्या होती जानकारी सही लगा होगा।

यदि सही लगे तो अपने साथियों में शेयर जरूर करें।

इस पेज से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करें।

धन्यवाद

2 thoughts on “Security Guard की इमेरजेंसी ड्यूटी क्या होती है ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top