बेरोजगारी के कारण बहुत सारे संस्था में काम करने वाली मातायें एवं बहनें अपनी रोजी – रोटी के लिए प्राइवेट संथा में नौकरी के लिए जाती है। काम का अनुभव कम होने के कारन सिक्योरिटी संथा में भर्ती तो हो जाती है परन्तु महिला गार्ड के क्या काम होते है इसके बारें मालूम नहीं होता है।
इसलिए हमने इस पेज पर एक सिक्योरिटी महिला गार्ड के क्या काम होते है जानकारी शेयर की है।
इसलिए आप हमारे इस पेज पर बने रहें।
इससे पहले हमने सिक्योरिटी गार्ड किसे कहते है जानकारी दी थी आप इसको अवश्य पढ़ें –
सिक्योरिटी लाइन में वैसे तो लेडीज गॉर्ड के बहुत सारे काम होते है और वो क्या काम होते है विस्तार से नीचे दिये गये है ध्यान से पढ़ें –
महिला गार्ड के काम व नियम :
- ड्यूटी स्थल के नियमों का पालन करना व कराना ।
- ड्यूटी पर आने का समय ड्यूटी पारी से 30 मिनट पहले होना।
- कम्पनी के द्वारा समस्त जारी वर्दी साफ व प्रेस की हुई पूर्ण रूप से धारण की होनी चाहिए।
- परिचय पत्र व नेम प्लेट वर्दी पर सुसज्जित होना चाहिये ।
- ड्यूटी के दौरान फोन पर फेसबुक, वटसप्प, व सोसल मिडिया का प्रयोग ना करना ।
- ड्यूटी पर दिन हो य रात सोना य आलस में बैठना सक्त मना है ।
- आप के बोल-चाल की भाषा में सबसे श्रेष्ठता होनी चाहिये। शब्दों में शालीनता, नरमता, विनम्रता, ड्यूटी पालन कराते समय में नियमों बताने के लिये आदेशित शब्द न होकर प्रार्थनीय शब्द होना चाहिये ।
- ड्यूटी पर किसी से भी अप शब्दों का प्रयोग नहीं करना है।
- अग्निशमन के यंत्रों की पूरी जानकारी होना चाहिये कहाँ पर रखे हुवे हैं जिससे जरूरत पडने पर तत्काल प्रयोग में लाया जाये ।
- स्कूल या अन्य परिषर में यदि आपकी ड्यूटी लगी है तो महिला कर्मचारियों के साथ शालीनता का व्यहवार रखना।
- जिस एरिया में आपकी ड्यूटी है उस एरिया में चोरी नुकसान न होने देना।
- संथा की तरफ से अगर कोई नये आदेश है तो उसकी पूर्ण रूप से पालन करना।
- वर्कर या अन्य संग्धित लोगो की तलाशी करना आदि।
इन्हे भी पढ़ें
- Security Guard की नौकरी के लिए क्या करें।
- सिक्योरिटी गार्ड के कार्य क्या होते है।
- Security Supervisor का क्या काम होता है।
- सिक्योरिटी सुपरवाइजर कैसे बने
- Security Guard कैसे बने
अंतिम शब्द :
आशा करता हूँ की आपको Woman Security Guard के क्या काम होते है जानकारी सही लगी होगी
इस पेज से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल – जवाब है तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपना कमैंट्स दे सकते है।
हमें आपके सवालों के जबाब देने में खुशी होगी।
धन्यवाद
Main security supervisor hu . Aurangabad main tata tea pvt Ltd shendra main duty hain .muze aapki post bahut acchi lagi
अर्जुन जी हमें ख़ुशी है आपको हमारी पोस्ट सही लगी। ऐसे ही हमारे साइट पर विजिट करते रहें और फेसबुक पर जाकें हमें फॉलो करें जिससे नई पोस्टों के बारें आपको जानकारी मिल सकें।
Kya female guard male person ka bag check kr skti h iska koi rule hai likhit mai
ये थोड़ा कन्फूयजन है वैसे नहीं होना चाहिए लेकिन यदि सुरक्षाकर्मी चेकिंग के वक्त मजूद नहीं है तो जरुरत पड़ने पर बैग चेक कर सकतीं है।