सिक्योरिटी गार्ड किसे कहते है। और क्या ड्यूटीयाँ होती है।
दोस्तों आज आप इस पेज पर सिक्योरिटी गार्ड किसे कहते है और एक सिक्योरिटी गार्ड की क्या ड्यूटी होती है के बारें पढ़ेंगे।
इसलिए इस पेज को अंत तक पूरा पढ़ें।
इससे पहले हमने सिक्योरिटी गार्ड कैसे बनें जानकारी दी थी आप इस लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते है। जिससे आपको सिक्योरिटी के बारें में ठीक से जानकारी मिल जायें।
सिक्योरिटी गार्ड की परिभाषा
जो सुरक्षा कर्मी चतुर, फुर्तीला, कुशल, निपुण, सचेत सावधान, एकता, अनुशासनता, भरोसेमन्द, होसियार, बुद्धिमान, प्रशिक्षित और जवान और युवा ये सब चीजों से परिपूर्ण हो उसे सिक्योरिटी गॉर्ड कहते है।
इसके अलावा सिक्योरिटी गार्ड को हम सुरक्षाकर्मी के नाम से भी जानते है सुरक्षा कर्मी उन्हें कहते है जो हमारे प्रॉपर्टी, घर, दुकानों की रक्षा करते है।
सिक्योरिटी गार्ड दो तरीके के होते है एक तो सरकारी, दूसरा निजी सिक्योरिटी गार्ड।
दोनों का काम अलग-अलग होता है निजी सुरक्षाकर्मी का काम प्राइवेट संथा में सम्पति की रक्षा करना होता है जब की सरकारी सुरक्षा कर्मी का काम सरकारी चीजों की रक्षा करना तथा आम पब्लिक की रक्षा करना होता है।
सिक्योरिटी की फुल फॉर्म क्या होती है ?
आम तोर पर हम सिक्योरिटी की परिभाषा इस से भी बोल सकते है जैसे –
SECURITY फुल फार्म
- S : Smart – चतुर फुर्तीला
- E : Efficient – कुशल और निपुण
- C : Careful – सचेत और सावधान
- U : United – एकता और अनुशासनता
- R : Reliable – भरोसेमन्द
- I : Intelligent – होसियार और बुद्धिमान
- T : Trained – ट्रैन और प्रशिक्षित
- Y : Youthful – जवान और युवा
दूसरे शब्दो में कहे तो फक्ट्री, मॉल, स्कूल, अस्पताल, होटल, क्लब, बैंक, एटीएम, ऑफिस, कोठी इत्यादि में जो सुरक्षा कर्मी देख रेख तथा सुरक्षा के लिए ड्यूटी पर तैनात किये जाते है उसे ही सिक्योरिटी गार्ड कहते है।
इससे पहले हमने सिक्योरिटी गार्ड में भर्ती कैसे होते है की जानकारी शेयर की थी
आप इस पर क्लिक करके पढ़ सकते है।
एक सिक्योरिटी गॉर्ड के क्या काम होते है इसके बारें नीचे पढ़ेंगे।
सिक्योरिटी गार्ड के क्या-क्या ड्यूटीयाँ होती है।
देखा जाये तो सिक्योरिटी गार्ड के बहुत सारे ड्यूटीयाँ होती है।
सुरक्षाकर्मी या सिक्योरिटी गार्ड जहाँ पर ड्यूटी पर तैनात होते है वहां पर जिम्मेदारी एक गॉर्ड की होती है।
चाहे वह अस्पताल, स्कूल, होटल, बैंक, ऑफिस, या कोठी क्यों ना हो ,इसलिए आज हम बात करने वाले है। एक जिम्मेदार सुरक्षा गार्ड के कहाँ – कहाँ पर कौन – कौन से काम होते है।
चलिए आगे विस्तार से पढ़तें है।
पार्किंग में सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी :
- सिक्योरिटी गार्ड जब पार्किंग एरिया में ड्यूटी पर तैनात है तो सबसे पहले वाहन गेट पर आते है तो सबसे पहले आप उस वाहन के प्रवेश Istikar या पार्किंग Istikar को देखकर ही जाँच करेंगे। फिर उसके बाद अपने रजिस्टर में रिकॉर्ड अपडेट करेंगे फिर जाके अपने पार्किंग में प्रवेश की इजाजत देंगें।
- पार्किंग एरिया में अगर पार्किंग जगह है तो उसी के हिसाब से वाहन पार्क करायेंगें।
- यदि पार्किंग में पर्ची सिस्टम को लागु करके पार्किंग की रिकॉर्ड को मेंटेन करेंगे जिससे वाहनों में कोई अप्रिय घटना ना घटे।
- सम्बंधित पार्किंग एरिया में कम्पनी के अलावा अन्य किसी के वाहन पार्किंग ना कराये जाये।
- पार्किंग एरिया में यदि जगह बिभाजित है तो जिस वाहन को जहाँ पर लगाना है उसी जगह पर पार्किंग करें।
- पार्किंग एरिया में गलत पार्किंग ना होने दें, जिससे आवागमन में कोई परेशानी ना हो।
- किसी को भी पार्किंग एरिया में किसी को धूम्रपान करना न दें।
- यदि पार्किंग में कोई वाहन खड़ी है, कोई जिक्र करता है की मेरी वाहन है, तब तक ना दिया जाये जब वो वाहन के कागज आपको नहीं दिखता।
- सुरक्षाकर्मी के रूप में आप ड्यूटी पर तैनात है। यदि किसी के कहने पर कार चलाकर उसकी मदत ना करें।
मॉल में सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी :
- एक सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी एक जिम्मेदार सुरक्षा गार्ड की तरह होती है। जिनका काम मॉल के प्रवेश द्वार पर तलाशी ठीक से करना होता है।
- यदि किसी पर शक होता है मॉल में या कोई अप्रिय घटना घटती है तो इसकी सूचना तुरंत अपने उच्च अधिकारी को दें।
- मॉल में हमेसा अपनी वर्दी को साफ सुधरी रखें जिससे मॉल में आने वाले ग्राहक आपको एक अच्छी नजरो से देखें।
- मॉल में यदि कोई आगजनिक मामला आता है तो आपको अग्निशमक यंत्र को चलाना एवं उसकी जानकारी होना अति आवश्येक है।
फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी :
- बिना ड्यूटी वाले कर्मचारी को अर्थात जिनको निकाला जा चूका है, उनको फैक्ट्री के अंदर ना आने दें।
- फैक्ट्री में आने वाले कर्मचारी का इन टाइम और आउट टाइम अपने रजिस्टर में अपडेट करें।
- फैक्ट्री के बहार यदि किसी ने कंपनी के खिलाप कोई अपशब्द लिखे है तो उनकी सूचना उच्च अधिकारी को दें.
- किसी भी प्रकार का नारेबाजी या गुटबाजी फैक्ट्री में होने न दें। यदि होता है तो अपने उच्च अधिकारी को इसके बारे में अवगत कराये।
- यदि फैक्ट्री में कोई बहार से आगुन्तक आता है तो उसका सम्मान करें।
- किसी कारणवश कोई दुर्घटना होती है यदि फैक्ट्री में तो उसकी सूचना कंपनी के उच्च अधिकारी को बताये।
- फैक्ट्री में मैनेजमेंट कर्मचारी से प्रेमपूर्वक वार्तालाप करें।
स्कूल/ कॉलेज में सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी :
- स्कूल या कॉलेज में विद्यार्थी और कर्मचारीयो के अलावा किसी अन्य को प्रिंसिपल के आदेश के बिना अंदर आने ना दें।
- यदि किसी बच्चे का अभिभावक मिलने के लिए आता है तो बिना प्रिंसिपल के आदेश के बिना उसे मिलने ना दिया जाये।
- स्कूल बसों को धीमी गति से चलाने के लिए ड्राइवर से कहा जाये। जिससे कोई अप्रिय घटना ना घटे।
- यदि स्कूल बस ड्राइवर मदिरापान किया है तो उसकी सूचना प्रिंसिपल को अवगत कराया जाये।
- स्कूल बस बच्चों को लाने या छोड़ने जाते समय निगरानी रखे, कोई ड्राइवर और कंडेक्टर के अलावा कोई अन्य तो नहीं है।
- यदि कोई अभिभावक अपने बच्चे को पढाई के टाइम में ले जाना चाहता है प्रिंसिपल के द्वारा बनाया गया पास चेक कर के ही जाने दें।
- स्कूल परिषर में साफ सफाई का विशेष ध्यान दें। यदि साफ सफाई नहीं है तो हाउस कीपिंग सुपरवाइजर से बात करें।
अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी :
जैसा की आप लोग जानते है अस्पताल में अधिकतर
बीमारी तथा घायल लोग आते है। ऐसे में हमें अस्पताल में किन बातों का ध्यान देना चाहिए जो नीचे बताया गया है।
- एम्बुलेंस के आगे किसी दूसरी गाड़ी को खड़ा ना होने दें।
- एक सिक्योरिटी गार्ड को अस्पताल के सभी चीजों के बारे में विस्तार से पूर्ण ज्ञान होना चाहिए। जैसे विल चेयर, स्ट्रेचर, एमरजेंसी वार्ड, स्टाफ रूम तथा पूछताछ केंद्र, यदि मरीज पूछे तो उन्हें वह बता सके।
- हमेसा मधुर भाषा का प्रयोग करें।
- अस्पताल में आने वाले व्यक्ति और वाहन को ठीक से जांच करें।
- कोई बुजुर्ग या असहाय है तो उनकी मदत करें।
- यदि अस्पताल में कोई घुस या रिस्वत मांगता है तो अपने उच्च अधिकारी को बताये।
- अस्पताल के CCTV कैमरा और वहां के अन्य सामान को चोरी होने ना दें।
- स्टाफ तथा कर्मचारियों से शालीनता भाषा का प्रयाग करें।
- अस्पताल में मदिरा सेवन व्यक्ति को अंदर ना आने दें। जिससे मरीजों में कोई बुरा असर ना पड़े।
होटल में सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी :
अधिकतर उच्च वर्ग के लोग आते है होटल में इसलिए होटल में ड्यूटी करते वक्त
निम्न बातों का ध्यान देना चाहिए जो नीचे बताया गया है।
- होटल के मैनेजर द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन पूर्ण रूप से करना है।
- ड्यूटी पर हमेसा साफ सुधरी ड्रेस पहनकर आना है।
- यदि कोई होटल में आता है तो उसे सम्म्मान पूर्वक सही रास्ता दिखाए।
- अनावश्यक व्यक्ति को होटल के अंदर ना आने दें।
- होटल में ड्यूटी के द्वारान सिक्योरिटी गार्ड को वहाँ के कर्मचारियों के प्रति पूर्ण ज्ञान होना बहुत जरुरी है।
बैंक में सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी :
- बैंक में कोई भी हतियार लेके नहीं आना चाहिए।
- Security Guard को हमेसा कैश काउंटर पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
- Security Guard को बैंक में आने जाने वालो पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
- बैंक में यदि कोई घटना घटती है तो तुरंत बैंक के उच्च अधिकारी को बताये .
- बैंक में सभी के साथ शालीनता का व्यहवार करें।
ATM में सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी :
एटीएम यानि ऑटोमेटिक टेलर मशीन जैसा की आप लोग जानते ही है
बहुत सारे बैंको ने आम आदमी की सुविधा के लिए गांव कस्बो तथा शहरो में ये मशीन लगाई गई है।
जिनके द्वारा आम आदमी बैंक बिना जाये ही आसानी से ATM से पैसे निकाल सकता है।
- ATM में आने वाले ग्राहक पर नजर रखना Security Guard का काम होता है। कोई अवैध तरीके से छेड़ा खानी तो नहीं कर रहा है। यदि ऐसा करता है तो उसे मना करें।
- यदि ATM ख़राब हो जाता है तो इसकी सूचना सम्बंधित बैंक अधिकारी को दें।
- एटीएम में यदि कोई बुजुर्ग महिला या पुरुष कैश निकालने आये तो उनका ध्यान रखना है।
- एटीएम में कैश निकालने वालों की अंदर भीड़ ना लगने दें। बारी बारी से अंदर जाने दें।
हमारे अंतिम शब्द
आशा करता हूँ की आपको सिक्योरिटी गार्ड किसे कहते है और इनकी क्या ड्यूटीयाँ होती है जानकारी सही लगी होगी।
यदि सही लगे तो अपनों में शेयर जरूर करें।
यदि आप इस सिक्योरिटी गार्ड किसे कहते है पढ़ कर नौकरी करने का विचार बना रहे है तो बेझिझक हमें कमेंट करें।
धन्यवाद
सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी चाहिये तो हमें कमेंट के द्वारा बतायें
दिल्ली,कानपूर,नॉएडा, ग्रेटर नॉएडा, हरिद्वार, देहरादून और अन्य राज्यों के लिए।
सैलरी 12000 हजार से 15000 तक