नमस्कार दोस्तों, इस पेज पर Security Guard कैसे बने जानकारी शेयर की गई है।
इससे पहले हमने महिला सुरक्षा गार्ड कैसे बनें ? जानकारी शेयर की थी आप इस पर क्लिक करके पढ़ सकते है।
सिक्योरिटी गार्ड में भर्ती होना बहुत आसान है आप कही भी सिक्योरिटी ऑफिस में जाकर भर्ती हो सकते है।
इसके लिए आपको कोई एडवांस पैसा नहीं देना होगा।
बस आपके पास ओरजिनल डॉक्यूमेंट्स होना चाहिए जैसे – हाई स्कूल सनद या मार्कशीट, आधार कार्ड, पैन कार्ड,बैंक की पासबुक की फोटो कॉपी इत्यादि।
मैं पिछले पांच सालों से सिक्योरिटी कम्पनी में HR डिपार्टमेंट में कार्यरत हूँ और मैंने बहुत सारे ऐसे लोग देखें है जो सिक्योरिटी लाइन में नहीं जाना चाहते और सिक्योरिटी को एक गलत नजर से देखते है पर मेरा मानना है की ऐसा कुछ भी नहीं है।
सिक्योरिटी में एक अच्छा भविष्य है और में भी इस संथा से पांच साल से जुड़ा हुआ हूँ।
यदि आप भी सिक्योरिटी गार्ड में भर्ती होकर अपना भविष्य बनाना चाहते है तो इस पेज पर सम्पूर्ण एक सिक्योरिटी गार्ड कैसे बने की जानकारी दी गई है।
इसलिए आप इस पेज पर अंत तक बने रहें।
सिक्योरिटी गार्ड के लिए योग्यता :
Security Guard बनने के लिए योग्यता हाई स्कूल होना चाहिए।
सिक्योरिटी गार्ड में कम पढ़े – लिखे भी अप्लाई कर सकते हैं और ज्यादा पढ़े – लिखे भी अप्लाई कर सकते हैं।
इसके अलावा आपके पास कोईअन्य कोर्स है तो वह भी चलेगा। हिंदी और अंग्रेजी का एक अच्छा ज्ञान होना चाहिए।
सिक्योरिटी गार्ड की सैलरी :
एक सिक्यूरिटी गार्ड की सैलरी 12000 हजार से 18000 रुपये तक प्रतिमाह दी जाती है।
इसके अलावा सुरक्षा कर्मी को अन्य सुविधाएँ भी दी जाती है जैसे – ईएसआई और पीएफ।
पीएफ – यदि आप लगातार सिक्योरिटी कंपनी में लगभग पांच साल तक काम करते है तो नौकरी छोड़ने के बाद एक अच्छा खासा पीएफ राशि निकाल सकते है।
ईएसआईसी – सिक्योरिटी गार्ड में ड्यूटी करते हुये अपने परिवार का निःशुल्क ईएसआईसी हॉस्पिटल में इलाज करवा सकते है। ये सारी सुविधायें आपको सिक्योरिटी गार्ड में मिलेगी।
सिक्योरिटी गार्ड की ट्रेनिंग :
गार्ड में भर्ती होने के लिए फिटनेस बहुत जरुरी है। उम्र 18 से 40 वर्ष तक होना चाहिए, लम्बाई – 5 फिट 8 इंच से कम न हो और वजन – 60 से 80 किलो तक होना चाहिए जिस सिक्योरिटी एजेंसी के द्वारा ट्रेनिंग दी जाएँ उन सभी में योग्य होना चाहिए।
सिक्योरिटी गार्ड में भर्ती होने के लिये दस्तावेज :
सिक्योरिटी गार्ड में भर्ती के द्वारन लिये जाने वाले दस्तावेज़
- आधार कार्ड फोटो कॉपी
- फिटनेस सर्टिफिकेट की फोटो कॉपी
- शैक्षिक प्रमाणपत्र जैसे हाई स्कूल सनद या मार्कशीट
- पासपोर्ट साइज फोटो दस
- पैन कार्ड फोटो कॉपी
- पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट
- मेडिकल सर्टिफिकेट
- मोबाइल नंबर
Security Guard के लिए आवेदन :
Security Guard बनने के लिए Naukari.com, Indeed से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है या अपने आसपास सिक्योरिटी कम्पनियों में पहले से काम कर रहें सिक्योरिटी गार्ड से पूछ कर आवेदन कर सकते है।
सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी क्या होती है :
एक Security Guard बन जानें के बाद जिस एरिया में आपको ड्यूटी दी जायेगी उस एरिया के बारें में जानकारी होनी चाहिए चाहे वह बैंक में ड्यूटी हो, एटीएम की ड्यूटी, ऑफिस की ड्यूटी, मॉल की ड्यूटी, फ़ैक्ट्री की ड्यूटी, पार्किंग की ड्यूटी ही क्यों ना हो।
इससे पहले हमने एक सिक्योरिटी गार्ड के क्या ड्यूटी होती है के बारें में जानकारी दी थी आप इस पर क्लिक कर के पढ़ सकते है।
सिक्योरिटी गार्ड में भविष्य :
सिक्योरिटी गार्ड में यदि आपको एक अच्छा अनुभव हो जाता है तो आगे बढ़ने के काफी चांस रहते है।
शुरुआत में तो हर किसी को थोड़ा परेशानी तो होती है पर समय निकलने पर एक अच्छा अनुभव भी हो जाता है।
अच्छा अनुभव हो जाने के कारन रैंक भी बढ़ती जाती है जैसे – शुरू में गार्ड बनेगें फिर सुपरवाइजर फिर सिक्योरिटी ऑफिसर, फील्ड ऑफिसर, एरिया मैनेजर आदि। जैसे – जैसे आपकी रैंक बढ़ेगी उस हिसाब से सैलरी भी बढ़ती जायेगी और आप अपना भविष्य बना सकते है
सिक्योरिटी गार्ड से सम्बंधित नई वीडियो के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें।
इससे पहले हमने सिक्योरिटी सुपरवाइजर के ड्यूटी के बारें में बताया था आप इस पर क्लीक करके पढ़ सकते है।
इन्हे भी पढ़ें
- सिक्योरिटी गार्ड भर्ती – 2021
- ATM गार्ड कैसे बनें ?
- Security Guard की नौकरी के लिए क्या करें
- सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी
हमारे अंतिम शब्द
आशा करता हूँ की आपको Security Guard कैसे बनें जानकारी सही लगी होगी।
यदि सही लगे तो दोस्तों में शेयर जरूर करें।
Security Guard कैसे बनें से सम्बन्धित कुछ पूछना चाहते है तो नीचे कमेंट करें।
धन्यवाद
सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी चाहिये तो हमें कमेंट के द्वारा बतायें
दिल्ली,कानपूर,नॉएडा, ग्रेटर नॉएडा, हरिद्वार, देहरादून और अन्य राज्यों के लिए।
सैलरी 12000 हजार से 15000 तक
Job चाहिए इसके लिए क्या करना होगा।
सुभाष जी कहाँ जॉब करना चाहते है बतायें ?
सर मुझे भी पटना में जॉब चाहिए सर बहुत जरूरी है
पटना में बहुत सारी सिक्योरिटी एजेंसी है वहाँ पर अपने डॉक्यूमेंट्स लेकर जॉब कर सकते है।
क्या करना होगा सर मुझे बहुत जरूरी है जॉब का please सर कॉल में 7463914041
बिट्टू जी आप नॉएडा साइट जॉब के लिए देख लीजिये वहाँ पर आपको बहुत सारी सिक्योरिटी एजेंसी मिलेगी और सैलरी भी बारह हजार से पंद्रह हजार मिल सकते है।
मेरा अच्छा खासा बिजनेस था लेकिन करो ना काल में डूब गया मुझे जॉब की अति आवश्यकता है प्लीज कहीं जॉब बताइए
निरंजन जी इस कोरोना काल में बहुत सारे लोगों रोजी रोटी पर बहुत बुरा असर पड़ा है यह हम समझ सकते है, यदि जॉब करना चाहते है तो में आपको सलाह दूंगा नॉएडा जैसे सेक्टर में जाएँ वहां आपको बहुत सारी जॉब मिल जाएँगी,
Shahjahanpur
Training ke liye sir paisa jama hota hai ki ya 10850rupaue humse liya gaya hai sir RTA Lucknow me sir my contact number 8081128802
Dubey ji vaise kahi bhi paisa nahi liya jata hai.Yadi lete hai to ye galat hai .
9817867237 job cahia hai
सनी जी अपने नजदीकी सिक्योरिटी ऑफिस में जाएँ आशा करता हूँ की आपको सिक्योरिटी की जॉब मिल जाएगी।
Saidnagla charthawal muzaffarnagir uttar pardash WhatsApp number 9084812625
विनय जी आप अपने नजदीकी सिक्योरिटी ऑफिस में जाकें जॉब कन्फर्म करें।
Sonbhadra robertsganj up
Hi call me 9368343127
Job chahiye kay kr na hoga
विक्रम जी अपने नजदीकी सिक्योरिटी एजेंसी में जाकर पता करें। आपको जॉब मिल जायेगा।
Mujhe bhi job chahiye
Jodhpur Rajasthan India me mujhe sacurity ki job chahiye
आप अपने-आस पास नजदीकी सिक्योरिटी ऑफिस जायें, साथ में अपने साथ डॉक्यूमेंट्स ले जाना न भूलें।
Sir humse 10850 rupaye liya gaya training ke liye RTA Lucknow me sir
8081128802 my contact number sir
पटना में स्टेशन के आस पास जॉब चाहिए इसके लिए क्या करना होगा
आप अपने नजदीकी सिक्योरिटी ऑफिस में जायें, जानें से पहले अपने साथ एजुकेशन के डॉक्यूमेंट्स, आधार, पैन, बैंक पासबुक साथ में लेना न भूलें फिर सिक्योरिटी ऑफिसर आपसे इंटरव्यू लेगा, इंटरव्यू लेने के बाद आपको जोइनिंग के लिए पास कर देगा फिर आप जॉब कर सकते है।
Sar gan men hu job chahte pilis call 9302187137
मसीहुद्दीन जी नोएडा,दिल्ली एनसीआर, साइट में देख लीजिये वहाँ पर बहुत सारी सिक्योरिटी एजेंसी है और साथ मे बढ़िया सैलरी भी है लगभग पंद्रह हजार से बीस हजार तक वहाँ पर आप जॉब कर सकते है।
सर हमें भी नौकरी की जरूरत है सर जी लखनऊ में
संदीप जी लखनऊ में बहुत सारी सिक्योरिटी एजेंसी है जैसे गुरु 4, SIS तमाम सिक्योरिटी, आप वहाँ पर सिक्योरिटी एजेंसी में जाये साथ में अपने डॉक्यूमेंट्स अवश्य लें, आप आसानी से भर्ती हो सकते है।
Sharma up se hun mere ko job karna hai scooty ka 7041636803
Sar mujhe Purnia me sikyoriti garde karna hai kya aap mujhe dila sakte hai jobh mo.7719725346
बिट्टू जी आप अपने नजदीकी पुरनिया साइट में सिक्योरिटी ऑफिस में संपर्क करें, या किसी एजेंसी में लगे सिक्योरिटी गार्ड से नौकरी के लिए कहें, वो आपको सिक्योरिटी में जॉब दे सकते है।
Sharma UP Allahabad district se hun Delhi mein naukari karna chahta hun security guard ka sar humko job chahie sar jald se jald humko bataiye aur humko address bhejiye mobile number sahit
Sir Sachendi in kanpur se h hmko security guard ki naukari ATM me chahiye mil jayegi please Sir jald se jald chahiye
हिमांशु जी आप अपने नजदीकी सिक्योरिटी ऑफिस जाकें कन्फर्म करें सायद आपको ATM में नौकरी मिल जायेगा।
Chhattisgarh me job chahiye sir
Apne Najdiki Security office Jaye.
मेरा नाम बिकास चौधरी है मै डिफेन्स ( SSB) में जॉब करता हूँ मुझे सिक्योरिटी गार्ड में अच्छे पद पर जॉब चाहिए इसकी भर्ती कब आती है..?
Bikash Ji yadi SSB Me job karte hai to me apko salah dunga ki SSB Me hi job karen, Security guard me sab acche pad hote hai phir bhi jahan job kar rahe hai usko na chhode, kyoki security guard ki fiks job nahi hoti
Sir any vacancy in Himachal as security guard
Hi sar
hi Ajay Kuch madat Chahiye to vishtar se kahe
इलाहाबाद से राजेश यादव हूं मेरी उम्र 42 साल है मैं 7 पास हूं सिक्योरिटी गार्ड में जॉब करना चाहता हूं मैंने एक महीना किया था
राजेश जी आपके पास सिक्योरिटी का एक अच्छा अनुभव है। इलाहबाद में तो बहुत सिक्योरिटी एजेंसी होंगी आप सिक्योरिटी ऑफिस में जाकर जॉब कर सकते है। बस आपको अपने साथ डॉक्यूमेंट्स लेके जाना होगा, सिक्योरिटी अफसर आपसे इंटरव्यू लेकर आपको जॉब दे सकते है।