Back Office का क्या काम होता है ? शिक्षा, अनुभव, सैलरी

Back Office

इस पेज पर आप Back Office में क्या काम होता है की समस्त जानकारी पढ़ने वाले हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।

इससे पहले हमने HR का क्या काम होता है जानकारी शेयर की थी आप इसको जरूर पढ़ें।

बैक ऑफिस क्या है और किसे कहते है ?

जैसा की आपको पता होना चाहिए बैक ऑफिस वह होता है जो कस्टूमर को फेस टू फेस डील न करके सिर्फ पेपर से सम्बन्धित काम किया जाता हो जैसे इसमें अकाउंट का काम, डाटा इंट्री, डॉक्यूमेंट्स, टाइपिंग, से सम्बन्धित जितने भी काम होते है बैक ऑफिस के अंतर्गत आते है जिन्हे हम बैक ऑफिस कहते है।

बैक ऑफिस के कर्मचारी का रिकॉर्ड और डेटा प्रबंधन सहित कई प्रशासनिक कार्यों को संभालते हैं। उदाहरण के लिए, कॉल सेंटर में, अधिकांश नौकरियां क्लाइंट-फेसिंग हो सकती हैं। हालांकि, कॉल सेंटर में बैक ऑफिस की नौकरियों में अकाउंटिंग, एचआर, एनालिटिक्स और ऑफिस मैनेजमेंट शामिल हो सकते हैं।

किस क्षेत्र में बैक ऑफिस में करियर बना सकते है ?

Back Office की जॉब के लिए आप इन क्षेत्रों में अपना भविष्य अपना सकते है।

  • ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट।
  • अकाउंट डिपार्टमेंट।
  • आईटी क्षेत्र।
  • हॉस्पिटलों में
  • कॉल सेन्टर

इन सभी क्षेत्रों में बैक ऑफिस की आवश्यकता होती है।

बैक ऑफिस के लिए योग्यता :

  • शरीर से ठीक – ठाक होना चाहिए।
  • हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा का ज्ञान होना चाहिए।
  • भाषा शैली सौम्य होना चाहिए।
  • पढाई के क्षेत्र में अच्छे अंकों के साथ इंटरमीडिए पास होना चाहिए।
  • कंप्यूटर चलाना आना चाहिए।
  • एक्सेल एवं Ms वर्ड की अच्छी पकड़ होना चाहिए।
  • आपके पास बैक ऑफिस का एक अच्छा अनुभव होना चाहिए।
  • कंप्यूटर में टाइपिंग स्पीड ठीक – ठाक होना चाहिए।

Back Office का क्या काम होता है ?

  • कंप्यूटर में डाटा को प्रॉपर तरीके से अपडेट करना।
  • फ्रंट ऑफिस के साथ जुड़कर बैक ऑफिस का काम पूरा करना।
  • रिकॉर्ड का रख-रखाव करना।
  • मीटिंग की व्यवस्था व् मीटिंग की तैयारी करना।
  • लेन – देन की जानकारी रखना।
  • मेलिंग का रिप्लाई प्रॉपर तरीके से देना।

बैक ऑफिस की सैलरी :

यदि आप फ्रेशर है तो आपकी शुरुआती सैलरी पंद्रह हजार हो सकती है, और अच्छा अनुभव है तो आपको बीस हजार से तीस हजार तक मिल सकता है लेकिन ये सब आपके ऊपर निर्भर है की आप की शिक्षा, अनुभव और स्किल कितना है, उस हिसाब से सैलरी तय की जाती है।

बैक ऑफिस के लिए शिक्षा  :

बैक ऑफिस में अपना भविष्य बनाना चाहते है तो इंटरमीडिएट होना जरुरी है, साथ में अच्छे इंसीट्यूट से कंप्यूटर का कोर्स होना चाहिए।

Back  Office के लिए दस्तावेज़ :

  • आधार कार्ड।
  • वोटर कार्ड।
  • बैंक पासबुक।
  • हाई स्कूल/इंटरमीडिएट सनद, मार्कशीट
  • कंप्यूटर सर्टिफिकेट

इन्हे भी पढ़ें :

अंतिम शब्द :

आशा करता हूँ की आपको बैक ऑफिस के क्या काम होते है जानकारी सही लगी होगी।

यदि सही लगे तो अपने दोस्तों को शेयर जरूर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top