प्रेजेंट परफेक्ट टेंस के वाक्य, रचना एवं उदाहरण

आज के इस आर्टिकल में हम प्रेजेंट परफेक्ट टेंस के वाक्य, रचना एवं उदाहरण की जानकारी पढ़ने वाले हैं यदि आप प्रेजेंट परफेक्ट टेंस की जानकारी जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।

क्रिया जारी है बताने के लिए प्रेजेंट परफेक्ट टेंस का प्रयोग किया जाता है और क्रिया पूर्ण है दर्शाने के लिए भी प्रेजेंट परफेक्ट टेंस का प्रयोग किया जाता है और क्रिया पूरी हो चुकी है दर्शाने के लिए भी इस काल का प्रयोग किया जाता है।

जिस हिंदी वाक्यों के क्रिया के अंत में चुका है, चुकी है, चुके है या क्रिया के अंत में या, ई, ए ऐसे शब्द आते है तो वह Present Perfect Tense कहलाता है, जैसे – वह आया, वे आये है, तुम आए हो आदि।

रचना :

कर्ता + have /has + क्रिया का तीसरा रूप +……….
एकवचन शब्द के साथ Has का प्रयोग और बहुवचन जैसे I और you के साथ have का प्रयोग किया जाता है। अर्थात He, she, it, Saanvi, Ram, Syam साथ has और I और you, we, they आदि के साथ Have का प्रयोग किया जाता है।

उदाहरण :

वह बहुत बदल गया है।
He has changed a lot.

वह पिता बन गया है।
He has become a father now

में अपनी किताब पढ़ चूका हूँ।
I have read my book

मैंने उसे बताया।
I have told him

वह भोजन पका चूका है।
He has cooked food .

वह गया है।
He has gone

वे गए है।
They have gone

मैंने ये खबर सुन्नी है।
I have heard this news

तुम आये हो।
You  have come

मैं आया हूँ।
I have come

मैने उसे पत्र भेजा।
I have sent him a letter

उसे बुखार आया ह
He has got a fever

उसे जुखाम हो गया है।
He has got a cold

वह आया है
He has come

मैंने उसकी अनुमती ली
I have taken his permission

नकारात्मक वाक्य (Negative Sentence)

वाक्य की रचना–

रचना :

कर्ता + have / has + not +क्रिया का तीसरा रूप +……

उदाहरण :

वह बहुत नहीं  बदल गया है।
He has not changed a lot

वह पिता बन नहीं  गया है।
He has not become a father now

में अपनी किताब नहीं  पढ़ चूका हूँ।
I have not read my book

मैंने उसे नहीं  बताया।
I have not told him

वह भोजन नहीं  पका चूका है।
He has not cooked food .

वह नहीं  गया है।
He has not gone

वे नहीं  गए है।
They have not gone

मैंने ये खबर नहीं  सुन्नी है।
I have not heard this news

तुम नहीं आये हो।
You  have not come

मैं नहीं आया हूँ।
I have not come

मैने उसे पत्र नहीं  भेजा।
I have not sent him a letter

उसे बुखार नहीं आया है
He has not got a fever

उसे जुखाम नहीं हो गया है।
He has not got a cold

वह नहीं आया है
He has not  come

मैंने उसकी अनुमती नहीं ली
I have not taken his permission

प्रश्ननवाचक वाक्य (Interrogative  Sentence)
वाक्य की रचना :

Have/Has+ कर्ता Subject +क्रिया का तीसरा रूप V3+ object

उदाहरण :

क्या वह बहुत बदल गया है।
Has he changed a lot.

क्या वह पिता बन गया है।
Has he become a father now

क्या में अपनी किताब पढ़ चूका हूँ।
Have I read my book

क्या मैंने उसे बताया।
Have I told him

क्या वह भोजन पका चूका है।
Has  he cooked food .

क्या वह गया है।
Has he gone

क्या वे गए है।
Have they gone

क्या मैंने ये खबर सुन्नी है।
Have I  heard this news

क्या  तुम आये हो।
Have you come

क्या मैं आया हूँ।
Have I  come

क्या मैने उसे पत्र भेजा।
Have I sent him a letter

क्या उसे बुखार आया ह
Has he got a fever

क्या उसे जुखाम हो गया है।
Has he got a cold

क्या वह आया है
Has he come

क्या मैंने उसकी अनुमती ली
Have I taken his permission

नकारात्मक प्रश्ननवाचक वाक्य (Negative Interrogative sentence)
वाक्य की रचना :

Have/Has+ कर्ता Subject +not + क्रिया का तीसरा रूप V3+ object

उदाहरण :

क्या वह बहुत नहीं बदल गया है।
Has he not changed a lot.

क्या  वह पिता नहीं बन गया है।
Has he not become a father now

क्या  में अपनी किताब नहीं पढ़ चूका हूँ।
Have I  not read my book

क्या  मैंने उसे नहीं बताया।
Have I not told him

क्या  वह भोजन नहीं पका चूका है।
Has  he  not cooked food .

क्या  वह नहीं गया है।
Has he not gone

क्या वे नहीं गए है।
Have they  not gone

क्या  मैंने ये खबर नहीं सुन्नी है।
Have I  not heard this news

क्या  तुम नहीं आये हो।
Have you  not come

क्या मैं नहीं आया हूँ।
Have I   not come

क्या मैने उसे पत्र नहीं भेजा।
Have I  not sent him a letter

क्या  उसे बुखार नहीं आया ह
Has he not got a fever

क्या  उसे जुखाम नहीं हो गया है।
Has he  not got a cold

क्या  वह नहीं आया है
Has he  not come

क्या  मैंने उसकी अनुमती नहीं ली
Have I not taken his permission

इन्हे भी पढ़ें :

अंतिम शब्द :

आशा करता हूँ की आपको प्रेजेंट परफेक्ट टेंस की दी गई जानकारी सही लगी होगी। यदि सही लगे तो अपने दोस्तों को शेयर जरूर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media