इस पेज पर आज आप पीएफ में रिजाइन डेट कैसे डालेंगे पढ़ेंगे और खुद ही अपना पीएफ में रिजाइन डेट डाल सकते है।
इसलिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
जैसा की आप लोग जानते है कही नियोक्ता ऐसे होते है जो पीएफ में रिजाइन डेट डालने के लिए टालमटोल करते रहते है जिससे कर्मचारी टाइम से अपना पीएफ नहीं निकाल पाते है। कही बार तो कर्मचारी अपना पीएफ भी नहीं निकाल सकता है।
इसलिए इस परेशानी को रोकने के लिए पीएफ डिपार्टमेंट ने पीएफ पोर्टल पर एक नई सुबिधा प्रदान की है। ताकि एक कर्मचारी नौकरी छोड़ने के बाद खुद ही अपना रिजाइन डेट डाल सकें। और आसानी से अपना पीएफ राशि निकाल सकें।
इसलिए आज में आपको इस पेज के माध्यम से खुद ही पीएफ में एग्जिट डेट डालकरअपना पूरा पीएफ का पैसा कैसे निकाल सकते है। इस आर्टिकल के माद्यम से बताऊंगा।
खुद ही पीएफ में एग्जिट डेट डालने के लिए आपको निम् चीजों के बारे में मालूम होना बहुत जरुरी है।
पीएफ में एग्जिट डेट डालने के लिए निम्न बातो का ध्यान दें –
- सबसे पहले आपके पास UAN Number होना चाहिए।
- Uan Number का पासवर्ड बना होना चाहिए।
- Uan नम्बर एक्टिवटे होना चाहिए।
- आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक और रजिस्टर मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।
- नौकरी छोड़ने के बाद दो महीने का अंतर होना चाहिए जिससे Date of Exit को अपडेट कर सके।
पीएफ में खुद ही एग्जिट डेट कैसे डालें ऑनलाइन
पीएफ में ऑनलाइन डेट ऑफ़ एग्जिट डालने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करें।
- सबसे पहले EPFO की ऑफिसियल वेबसाइट https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर क्लीक करें।
- पीएफ पोर्टल पर अपना Uan नम्बर, पॉसवर्ड और लास्ट में कैप्चा डालकर लॉगिन कर दीजिये।
- लॉगिन करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा। इसमें आपको Manage पर क्लिक करना है।
- Manage पर क्लिक करने के बाद Mark Exit पर क्लिक करें।
- MARK EXIT पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको कंपनी सलेक्ट करना है। जिस कंपनी का पैसा निकालना चाहते है। जैसे नीचे चित्र में दिया गया है।
- सेलेक्ट एम्प्लॉयमेंट को टिक मार्क कर लेने के बाद डेट ऑफ़ एग्जिट ( Date of Exit ) अपडेट करना है। उस क्लिक कर लेने के बाद एक नए पेज में पीएफ खाते की जानकारी दिखाई जाएगी जिसमे आपका डेट ऑफ़ बर्थ, डेट ऑफ़ जोइनिंग, डेट ऑफ़ एग्जिट है। जैसे नीचे चित्र में दिखाई दिया है।
ऊपर चित्र में दिया गया फॉर्म को कैसे भरे पीएफ में Exit Date डालने के लिए।
- सबसे पहले Select Date of Exit (EPF ) में नौकरी छोड़ने की तारीख सलेक्ट करें।
- Re – Select Date of Exit (EPF ) दुबारा तारीख को चुने।
- Select Reason of Exit में नौकरी छोड़ने का कारन बताये या टिक मार्क करें।
- Enter aadhar OTP ऑप्शन पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद आपके आधार में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक otp जायेगा। उस otp को Enter aadhar OTP वाले बॉक्स में भर लेने के बाद क्लिक कर दें । इसके बाद एक और नया पेज खुलेगा।
- नये पेज पर नीचे चेक बॉक्स ( I have read ……) पर क्लिक करके Submit बटन पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद अपडेट बटन पर क्लिक कर देना है। फिर OK बटन को क्लिक करना है। इसके बाद आप देखेंगे की आपका पीएफ में एग्जिट डेट पड़ चूका होगा।
यदि आप ने ऊपर दिए गए स्टेप को फॉलो किया है तो आसानी से पीएफ रिजाइन डेट डाल सकते है।
और पीएफ धन राशि ऑनलाइन निकाल सकते है।
आशा करता हूँ की आपको पीएफ में रिजाइन डेट कैसे डालें आर्टिकल पसंद आया होगा।
यदि आर्टिकल से सम्बन्धित कोई सवाल जबाब है तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में अपना कमैंट् दें कर पूछ सकते है। हमें आपकी मदत करने में ख़ुशी होगी।
धन्यवाद
इन्हे भी पढ़ें
PF का पेंशन पैसा कैसे निकालें पूरी जानकारी