Captcha क्या हैं

Captcha क्या हैं ? इसका इस्तेमाल कैसे करें और इसके प्रकार

क्या आप जानते है, Captcha क्या हैं और इसका इस्तेमाल ऑनलाइन फॉर्म भरने में कैसे किया जाता हैं।

कैप्चा को भरना जरूरी क्यों होता हैं तथा इसका फॉर्म में भरने में क्या फायदा होता हैं। सभी विषयों पर विस्तार से चर्चा करेंगे तो यह पेज आपको कैप्चा कोड के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करायेंगे।

Captcha क्या होता हैं?

कैप्चा कोड वह सिक्योरिटी कोड होता हैं जो यह निर्धारित करता है की फॉर्म को भरने वाला व्यक्ति किसी और के डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल तो नहीं कर रहा तथा फॉर्म को भरते समय हैकर हैक न कर लिया गया हो कैप्चा इस बात की पुष्टि करता है।

इस प्रकार की सभी जानकारी एक कैप्चा कोड के माध्यम से जस्टिफाई करने के कुछ समय बाद पता चल जाती है।

Capcha Full Form क्या हैं?

Captcha का पूरा नाम (Completely Automated Public Turing Test To Tell Computers And Humans Apart) होता हैं।

कैप्चा का सबसे पहला इस्तेमाल:

Captcha कोड को सबसे पहले सन् 2000 में इस्तेमाल किया था।

कैप्चा को किसने और कब बनाया था ?

सबसे पहले कैप्चा का आविष्कार 1997 में हुआ था।

कैप्चा कोड कितने प्रकार के होते हैं ?

  1. अल्फा न्यूमेरिक

कैप्चा कोड अल्फा न्यूमेरिक फॉर्म में भी आता है अल्फा न्यूमेरिक कोड में कुछ आपको नम्बर और कैपिटल या स्मॉल लेटर फोम में होता हैं।

  1. ईमेज सेलेक्ट-

इसमें आपको नम्बर या लेटर के अलावा इमेज एवं ऑब्जेक्ट को सावधानी पूर्वक सही-सही चिन्हित कर भरना होता हैं।

  1. ऑडियो कैप्चा कोड-

आपने देखा होगा की गिनी चुनी वेबसाइट में आपको ऑब्जेक्ट, नंबर और लेटर कैप्चा भरने का ऑप्शन नहीं होता हैं उसकी जगह ऑडियो कैप्चा कोड का उपयोग किया जाता हैं।

  1. मैथमेटिक्स कैप्चा कोड-

मैथमेटिक्स Captcha कोड में आपको सब ट्रैक्शन, एडिशन, डिवीजन इत्यादि कैप्चा कोड के माध्यम से अपना फॉर्म भरना पड़ता है।

कैप्चा कोड का इस्तेमाल क्यों किया जाता है ?

कैप्चा का इस्तेमाल इसलिए किया जाता हैं क्योंकि एक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए कई उम्मीदवार आते है।

और कई बार एडवांस यूजर एवं हैकर भी उस वेबसाइट को इस्तेमाल कर पेज पर मांगी गई सभी जानकारी उपलब्ध कराते हैं वह फेक जानकारी भी हो सकती हैं।

जैसे कि एक मिनट में आवेदको की संख्या बहुत ज्यादा हो जाती हैं इससे हमें कई प्रकार से हानि भी हो सकती हैं जैसे सर्वर डाउन एवं डिटेल भरने में दिक्कत आदि, जेनुअन यूजर नहीं आ पाते है ईत्यादी काम में कैप्चा कोड का उपयोग किया जाता हैं।

कैप्चा कोड का इस्तेमाल कहाँ किया जाता हैं ?

कैप्चा कोड का इस्तेमाल वेबसाइट में फॉर्म को भरने के अंत में किया जाता है चाहे वह सरकारी वेबसाइट या प्राइवेट सेक्टर में जानकारी उपलब्ध करानी हो,

यह सरकारी नौकरी, प्राइवेट नौकरी, बैंक अकाउंट या वेबसाइट पर किसी भी तरह का फॉर्म भरने में कैप्चा कोड की भी भूमिका होती है फॉर्म के अंत में कैप्चा कोड भरना जरूरी होता हैं।

कैप्चा को भरने के फायदे:

  • आपके द्वारा दी गई जानकारी में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होती है।
  • आपके सभी डाक्यूमेंट्स और निजी जानकारी सही से कैप्चा कोड की सहायता से वेरीफाई हो पाते हैं।
  • कैप्चा कोड की सहायता से आप अपना फॉर्म बिना किसी परेशानी से पूर्ण कर सब्मिट कर पाते हैं।

कैप्चा न होने पर हानि: 

आपके फॉर्म भरने के दौरान कैप्चा कोड न होने पर विभिन्न प्रकार की परेशानियाँ उत्पन्न हो सकती हैं।

जैसे डॉक्यूमेंट का वेरीफाई ना होना, हैकर द्वारा आपके डाक्यूमेंट्स का गलत उपयोग, काम का सही समय पर पूरा न होना इत्यादि परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

इन्हे भी पढ़ें :

अंतिम शब्द :

आशा करता हूँ की इस आर्टिकल द्वारा फॉर्म को भरने में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले Captcha कोड की महत्वपूर्ण जानकारी आपको अच्छी लगी होगी।

और आप किसी भी तरह के फॉर्म भरने से पहले कैप्चा कोड प्रक्रिया पर ज्यादा ध्यान देंगे।

धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media