Pan Drive

Pan Drive क्या है, इसके प्रमुख उपयोग के बारें में समझें

क्या आप Pan Drive के बारे में जानते हैं यदि नहीं जानते तो यह पेज आपको पैन ड्राइव की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करायेगा और आपको पैन ड्राइव के इस्तेमाल करने में होने वाली कठिनाई से छुटकारा मिल सकता है।

Pan Drive क्या है ?

पैन ड्राइव एक प्रकार का डिवाइस होता हैं जिसके माध्यम से आप अपने किसी भी फाइल या डाटा को सुरक्षित कर रख सकतें है पैन ड्राइव को प्रेजेंटेशन को देने में उपयोग कर सकते है तथा पैन ड्राइव को मेमोरी डिवाइस के रुप में भी इस्तेमाल किया जाता है।

पेनड्राइव कितने प्रकार की होती है?

पेनड्राइव विशेष रुप से दो प्रकार का होता है।

  • पहली USB 2.0 जिसकी डाटा स्टोर ट्रांसफर स्पीड 15MB/S होती है।
  • दूसरी USB 3.0 इसकी डाटा स्टोरेज ट्रांसफर क्षमता 100MB/S होती है।

पेनड्राइव के कितने पार्ट होते हैं?

पेनड्राइव के कुल 8 पार्ट होते हैं जैसे –

  1. यूएसबी कनेक्टर।
  2. कंट्रोल करने की चिप।
  3. टेस्ट प्वाइंट।
  4. फ्लैश मेमोरी चिप।
  5. क्रिस्टल ऑस्किलेटर।
  6. LED ।
  7. प्रोटेक्ट चिप।
  8. सेकंड फ्लैश मेमोरी चिप।

पेन ड्राइव का आविष्कार किसने और कब किया?

हालांकि अभी तक हमें यह पता नहीं है की दुनिया की पहली पेन ड्राइव का आविष्कार किसने किया था परंतु सन 1999 में पैन ड्राइव के अविष्कारक इजराइल की कंपनी में कार्यरत इन व्यक्तियों ने पेन ड्राइव बनाने में अपना योगदान दिया वे ये है (आमिर बेन, डॉग मोरन व ऑरोन ऑकडन ने किया था।)

Pan Drive का उपयोग:

पेनड्राइव का उपयोग हम विभिन्न प्रकार से करते हैं जैसे-

  • कंप्यूटर से डाटा को कॉपी करना।
  • कंप्यूटर से पेनड्राइव को इंसर्ट करना या रिजेक्ट करना।
  • पेनड्राइव की मदद से हम ऑडियो, वीडियो तथा मूवी का आनंद भी प्राप्त कर सकते हैं।
  • पेन ड्राइव का इस्तेमाल कंप्यूटर में सेटिंग के दौरान उपयोग किया जा सकता है।

पैन ड्राइव के डिसएडवांटेज:

  1. पेनड्राइव सबसे छोटा डिवाइस होता है इसके खोने की आशंका ज्यादा होती है।
  2. माना कि पेनड्राइव का उपयोग डाटा स्टोर करने के लिए कहता है परंतु अन्य डाटा स्टोरेज डिवाइस की तुलना में इसकी स्टोरेज क्षमता कम होती है।
  3. पेनड्राइव का उपयोग ज्यादा से ज्यादा बिना रिफ्रेश के उपयोग करते हैं तो कंप्यूटर में वायरस आने की आशंका होती है।

पैन ड्राइव को फ़ोन मे कैसे जोड़े?

पैन ड्राइव ड्राइव को फ़ोन से जोड़ने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण स्टेप को फॉलो करना होता हैं जो नीचे दिए गए हैं-

  • फोन को पेनड्राइव मैं जोड़ने के लिए यूएसबी या ओटीजी केबल की आवश्यकता होती है।
  • यूएसबी या ओटीजी केबल को चार्ज करने के स्थान पर लगाएं
  • तथा पैन ड्राइव को यूएसबी या ओटीजी केबल में लगाएं
  • फ़ोन की सेटिंग में अदर कनेक्शन पर क्लिक करें
  • तथा यूएसबी या ओटीजी को ऑन कर दे।
  • तत्पश्चात आपको अपनी फाइल मैनेजर मैं जाकर फाइल पर क्लिक करने पर ओटीजी ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • आप पाते हैं ओटीजी में आपने जितना भी डाटा स्टोर किया है वह सब फोन की डिस्प्ले मैं दिखाई देता है।
  • और किसी भी फाइल को फोन में भेजने के लिए इस फाइल पर क्लिक करें और कॉपी ऑप्शन को चुने
  • बैंक जाकर डिवाइस स्टोरेज को सलेक्ट कर ले और कॉपी फाइल को पेस्ट ऑप्शन के माध्य से पेस्ट कर दें।

इस प्रकार आप अपने फ़ोन या कंप्यूटर, लैपटॉप में पैन ड्राइव का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इन्हे भी पढ़ें :

अंतिम शब्द :

आशा करता हूँ की Pan Drive की समस्त जानकारी सही लगी होगी।

यह आपके लिए मददगार साबित होगा और पेन ड्राइव को इस्तेमाल करते समय आप आर्टिकल में लिखी बातों का ध्यान रखेंगे।

धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media