क्या आप गार्ड की एक और पोस्ट की जानकारी से परिचित है जी हाँ में Forest guard की जानकारी की बात कर रहा हूँ यदि आप फारेस्ट गार्ड की जानकारी से परिचित नहीं है तो आज में इस पेज के माध्यम से फॉरेस्ट गार्ड की जानकारी को चरणबद्ध तरीके से विस्तार से बताऊंगा।
और फारेस्ट गार्ड की जानकारी के अलावा एक फॉरेस्ट गार्ड की ज़रूरत क्यों होती है इसकी भी जानकारी को बताऊंगा और यह गार्ड अन्य गार्ड की तुलना में ज़्यादा जरुरी क्यों है इसकी ज़रूरत को भी जानने का प्रयत्न करेंगे।
Forest Guard क्या है ?
चलिए जानते है फारेस्ट गार्ड क्या है ?
जिस प्रकार देश की धरोहर एवं सीमाओं को आरक्षण के लिए वहां पर गार्ड की तैनाती होती है उसी तरह हमारे देश में उपस्थित निम्न फारेस्ट हमारे देश की सुंदरता को बढ़ाने में आपना योगदान देते है।
उनको अलग-अलग विपत्तियों से रक्षण के लिए फॉरेस्ट गार्ड की तैनाती की ज़रूरत होती है यह फॉरेस्ट अलग-अलग राज्यों में प्राकृतिक से प्राप्त प्राणीओ के लिए उपहार होता है।
फॉरेस्ट गार्ड की मदद से ही व्यक्ति प्रकृति से प्राप्त फॉरेस्ट की उपस्थिति का आनंद प्राप्त कर पाते है फॉरेस्ट गार्ड न केवल प्रकृति से प्राप्त फॉरेस्ट को बचाने में हमारी सहायता करते है बल्कि ये वो गार्ड है जो हमारी नियंत्रित बढ़ती हुई पीढ़ी को प्रकृति से परिचित कराने में हमे कई मौका प्रदान करते है।
फॉरेस्ट गार्ड की सैलरी कितनी होती है ?
यदि हम फॉरेस्ट गार्ड की सैलरी पर टिप्पणी करे तो उनको मासिक में प्राप्त होने वाला वेतन 20000 से लेकर 60000 रूपए प्रति माह होती है।
हालाँकि वेतन का निर्धारण फॉरेस्ट के विभाग के उच्च स्तर के पद पर विराजमान अधिकारी करते है और उनके अनुभवों एवं योग्यता को परखते और देखते हुए किस फारेस्ट गार्ड को कितना वेतन प्रदान करना है।
इसका निर्धारण वे खुद तय करते है मतलब जिनके पास अनुभव नहीं होता है उन्हें 15000 से 16000 हज़ार रूपए की सैलरी दी जाती है और अनुभव से परिपक्व व्यक्ति को 20000 से 30000 हज़ार रूपए का वेतन उपलब्ध होता है।
फॉरेस्ट गार्ड की उम्र कितनी होनी चाहिए ?
जैसा की हम जानते है फॉरेस्ट गार्ड की नौकरी करना आसान काम नहीं है क्योकिं फॉरेस्ट में तैनाती का समय सिर्फ दिन और शाम का नहीं होता बल्कि रात्रि के समय में भी फॉरेस्ट की निगरानी के लिए फॉरेस्ट गार्ड की ज़रूरत होती है।
यानि फॉरेस्ट गार्ड के लिए दो उम्र वाले पुरुष की मांग होती है पहली जो अभिभावक 18 वर्ष की उम्र के होते है और दूसरी उम्र 28 वर्ष का फॉरेस्ट गार्ड होना चाहिए तभी फारेस्ट को एक बेहतर रक्षण प्रदान किया जा सकता है।
फॉरेस्ट गार्ड के लिए योग्यता :
फॉरेस्ट गार्ड के लिए निम्न योग्यताओं का वर्णन निचे दिया है ये वे योग्यताएं है जिनकी मांग एक फॉरेस्ट गार्ड की पोस्ट के लिए होती है –
- पुरुषअभिभावक का कद लगभग 160 से लेकर 163 cm होना आवश्यक है।
- अभिभावक की शिक्षा 10 या 12 वी होना ज़रूरी है।
- अभिभावक शरीक रूप से बलशाली होनो चाहिए।
- शरीर की बेहतर स्थिति के साथ मानसिक संतुलन भी अच्छा होना ज़रूरी है।
- फॉरेस्ट गार्ड की नौकरी की सभी जानकारी से परिचित होना।
- फॉरेस्ट में हो रही सभी गतिविधियों पर नज़र रखना ।
- फारेस्ट में होने वाली गतिविधियों पर तुरंत प्रतिक्रिया लेना।
- डियूटी पर समय से पहुंचना।
फॉरेस्ट गार्ड कैसे बने ?
फॉरेस्ट गार्ड बनने के लिए निचे दिए 5 चरणों को अवश्य फॉलो करें –
- पहला चरण फॉरेस्ट गार्ड की नौकरी के लिए आपको भारत की मान्यता प्राप्त किसी भी बोर्ड की परीक्षा से 12 कक्षा को उत्तीर्ण करना।
- फॉरेस्ट गार्ड की नौकरी के लिए दूसरा चरण है भारतीय वन विभाग द्वारा निकली गई भर्ती पर नज़र रखना।
- फॉरेस्ट गार्ड का तीसरा चरण है फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती के लिए आवेदन करें।
- आवेदन करने के बाद upsc के द्वारा आयोजित परीक्षा में भाग लें और परीक्षा अच्छे अंको से उत्तीर्ण करें।
- उसके बाद ifs की परीक्षा देने के बाद आप फारेस्ट गार्ड की नौकरी ले सकते है।
फॉरेस्ट गार्ड की परीक्षा का पैटर्न ?
जब भारतीय वन विभाग के फॉरेस्ट गार्ड के लिए IFS के ज़रिय परीक्षा आयोजित की जाती है वह कुल तीन चरणों में पूरी होती है-
पहला लिखित चरण होता है।
इस चरण में कुल 100 अंको के प्रश्नोत्तर होते है जिनके उत्तर देने के लिए आपको समय के तोर पर 2 घंटे का समय प्रदान किया जाता है इस चरण में सामन्य ज्ञान, सामन्य गणित तथा पर्यावरण से जुड़े प्रश्न किए जाते है।
दूसरा चरण शरीर की जांच का पैर्टन होता है।
इस चरण में आपके कद, छाती तथा दौड़ की परीक्षा होती है जिसमे आपको दौड़ते समय निर्धारित समय में दौड़ को ख़त्म करना होता है।
तीसरा चरण मेडिकल के टेस्ट का होता है।
ऊपर बताये गए दोनों चरणों को सफलता पूर्वक पास करने के बाद आपको मेडिकल टेस्ट के लिए लेटर प्राप्त होता है जिसमे आपको शरीर की चांच की जानकारी दी जाती है यदि आप इसे सफलता से पास करने में सक्षम होते है तो आपको फॉरेस्ट गार्ड की जॉब प्राप्त हो सकती है।
Forest guard की कार्य:
- रोजाना फॉरेस्ट में जाकर फॉरेस्ट का जायेजा लेना।
- फॉरेस्ट में किसी कारण वर्ष हो रही दुर्घटना के बारे में वन विभाग के अधिकारियों को सूचित करना।
- नियमित रूप से वन में पेड़-पौधे को पानी की आपूर्ति को पूरा करना।
- फॉरेस्ट की सुंदरता को और बढ़ाने के लिए वहा उपास्थित पशु -पक्षी को हानी न पहुंचे इस पर ध्यान देना।
- प्राकृति से प्राप्त फॉरेस्ट की खूबसूरती को देखने के लिए आए पर्यटकों एवं उनके सामान ध्यान देना।
आदि कार्य फॉरेस्ट गार्ड के होती हैं जिन्हें ईमानदारी से करना चाहिए जिससे निम्न दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
इन्हे भी पढ़ें :
- आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कैसे बनें ?
- सुपरवाइजर जॉब क्या है ?
- एडमिन कैसे बनें ?
- मार्केटिंग मैनेजर कैसे बनें ?
अंतिम शब्द :
आशा करता हूँ की इस पेज पर उपलब्ध Forest guard की जानकारी आपको पसंद आई होगी।
और आपको यह भी जानने का मौका प्राप्त हुआ की आप फॉरेस्ट गार्ड की नौकरी कैसे प्राप्त कर सकते है और फॉरेस्ट गार्ड की नौकरी के लिए किन-किन योग्यताओं की आवश्यकता होती है।