गनमैन कैसे बनें

गनमैन कैसे बनें, शिक्षा, सैलरी, अनुभव, व दस्तावेज

आज के इस आर्टिकल में हम गनमैन कैसे बनें की जानकारी पढ़ने वाले हैं यदि आप गनमैन की जानकारी जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।

गनमैन वह पद होता है जिसकी आवश्यकता हर बैंक, कोठी, स्कूल, VIP एरिया, फेक्ट्री, मॉल, पार्टी, सादी समारोह आदि में होती है यह सभी समारोह में को रक्षा प्रदान करता है इनकी सहायता से वहाँ कार्यरत व्यक्ति तनाव मुक्त होकर अपना कार्य बेहतर तरीके से कर पाते हैं।

गनमैन क्या होता है व गनमैन कैसे बनें ?

सिक्योरिटी गनमैन एक जिम्मेदारी का पद होता है।

यह वह महत्वपूर्ण पद है जिसकी सहायता से बैंक जैसे- बड़े स्थान और देश के अभिनेता और नेता को सुरक्षा प्रदान की जाती है सरल भाषा में यदि समझा जाए तो देश में सिक्योरिटी गनमैन का पद होना आवश्यक है जिससे देश के दिग्गजों और अभिनेताओं को सुरक्षित रखा जा सके गनमैन की सहायता से ही यह सभी व्यक्ति अपनी रोजमर्रा की जिंदगी को खुशहाल होकर बिना किसी तनाव के रह पाते हैं।

सिक्योरिटी गनमैन की ड्यूटी क्या है ?

  • लड़ाई दंगों पर नियंत्रण पाना।
  • नेताओं और अभिनेताओं को आरक्षण देना।
  • समारोह व् रैलियों का ठीक तरीके से आयोजना में सहायता करना।
  • ज़रूरत पड़ने पर नेशनल सिक्योरिटी की सहायता करना।
  • बैंक गाड़ियों में जा रहे पैसों को सुरक्षा देना।

सिक्योरिटी गनमैन की ड्यूटी के स्थान:

  • अभिनेताओं की सुरक्षा में।
  • 2. बैंक की सुरक्षा में तैनाती।
  • 3. उच्च न्यायालय की जज को सुरक्षा।
  • 4. फाइव स्टार तथा सेवन स्टार होटल में सुरक्षा के लिए तैनात होना।
  • 5.‌ मशहूर रिपोर्टर के घर की सुरक्षा में सिक्योरिटी गनमैन की महत्वपूर्ण भूमिका होती।

सिक्योरिटी गनमैन की विशेषताएं:

  • शारीरिक रूप से स्वस्थ तथा ताकतवर।
  • थोड़ी सी इंग्लिश के साथ-साथ शिक्षा में बेहतर।
  • गन को चलाने की जानकारी होना।
  • गनमैन के पास गन का लाइसेंस होना आवश्यक है।
  • मानसिक स्थिति का बेहतर होना।
  • अपने कार्य के प्रति ईमानदार।
  • हमेशा सुरक्षा के लिए तैनात रहना।
  • नशीली चीजें जैसे मदिरा गुटका पान मसाला आदि से दूर रहना।
  • कुंफू कराटे जैसी स्किल से परिपक्व होना।
  • हमेशा अपने दिमाग को शांत बनाए रखना।
  • सिक्योरिटी गनमैन के कार्य से संबंधित की जानकारी होना।

सिक्योरिटी गनमैन की नौकरी कैसे मिलेगी ?

सरकारी सिक्योरिटी गनमैन की नौकरी को पाने के लिए आपको एग्जाम तथा इंटरव्यू दोनों में बेहतर अंक और प्रश्नों के माध्यम से उत्तीर्ण करना पड़ता है तब जाकर आपको एक सरकारी सिक्योरिटी गनमैन का पद मिलता है।

प्राइवेट सिक्योरिटी में गनमैन की नौकरी प्राप्त करने के लिए आप नजदीकी सिक्योरिटी कंपनियों में जाकर इंटरव्यू के माध्यम से सिक्योरिटी गनमैन की नौकरी प्राप्त कर सकते हैं इसके अलावा आप नौकरी डॉट कॉम ‌‍जाकर रजिस्ट्रेशन करवा  सकते हैं।

सरकारी और प्राइवेट नौकरी में अंतर क्या होता है ?

  • प्राइवेटसिक्योरिटी गनमैन की तुलना में सरकारी गनमैन की सैलरी अधिक होती है।
  • सरकारी Security Gunman की नौकरी स्थाई होती है प्राइवेट सिक्योरिटी गनमैन की नौकरी स्थानांतरित होती है।
  • प्राइवेट सिक्योरिटी गनमैन की तुलना में सरकारी सरकारी गनमैन को अधिक सुविधाएं प्राप्त होती है।
  • सरकारी Security Gunman को रिटायर होने पर उपहार के साथ जिंदगी भर के लिए पेंशन प्रदान करती है।
  • सिक्योरिटी गनमैन को पीएफ तथा ईएसआई जैसी सुविधाएं होती हैं।
  • सरकारी सिक्योरिटी गनमैन को साल मैं घूमने के लिए रिफ्रेशमेंट यानी पैसे के साथ-साथ टिकट भी प्रदान की जाती है।
  • प्राइवेट Security Gunman की परीक्षा सरकारी सिक्योरिटी गनमैन की तुलना में आसान होती है।
  • सरकारी सिक्योरिटी गनमैन की छुट्टियां निश्चित होती हैं और छुट्टी करने पर वेतन की कटौती नहीं होती जबकि प्राइवेट सिक्योरिटी गनमैन की छुट्टी करने पर वेतन पर प्रभाव पड़ता है।

सिक्योरिटी गनमैन की भर्ती के लिए दस्तावेज :

  • आधार कार्ड तथा पैन कार्ड की फोटो कॉपी।
  • घर का स्थाई एड्रेस।
  • बैंक की पासबुक की फोटो कॉपी।
  • पासपोर्ट साइज की दो फोटो।
  • व्यक्ति के शरीर जांच किए हुए मेडिकल सर्टिफिकेट।

गनमैन की सैलरी कितनी होती है ?

सिक्योरिटी गनमैन की सैलरी योग्यता एवं अनुभव के अनुसार तय की जाती है यदि हम इसकी महीने मैं प्राप्त होने वाले राशि की बात करें तो वह 12000 से 18000 रुपए प्रतिमा होती है।

हालांकि सिक्योरिटी गनमैन का पद एक जिम्मेदारी का स्थान होता है क्योंकि इसमें जान की भी हानि होती है फिर भी इसमें आपको कंपनी तथा लाभ प्राप्त कर रहे व्यक्तियों की द्वारा तय की गई सैलरी ही प्राप्त होती हैं।

इन्हे भी पढ़ें :

अंतिम शब्द :

आशा करता हूँ की गनमैन कैसे बनें की जानकारी सही लगी होगी।

यदि सही लगे तो अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें।

धन्यवाद।

6 thoughts on “गनमैन कैसे बनें, शिक्षा, सैलरी, अनुभव, व दस्तावेज

  1. This is an amazing article! It taught me so much. Your explanation of the subject is incredibly clear, and the examples you gave truly improved my understanding of it. I appreciate you giving this important information.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media