रीसायकल बिन

रीसायकल बिन क्या है, इसका उपयोग कैसे करें

आज के इस आर्टिकल में हम रीसायकल बिन की जानकारी पढ़ने वाले हैं।

यदि आप रीसायकल बिन की जानकारी जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।

कंप्यूटर में काम करते वक्त अचानक कोई फाइल डिलीट हो जाती है या कंप्यूटर से फाइल डिलीट किया जाता है। डिलीट करने के बाद फाइल रीसायकल बिन में जाकर रेस्टोर हो जाता है और परमानेंट डिलीट नहीं होता।

जबकि डिलीट फाइल रीसायकल बिन फोल्डर में चला जाता है जिसको आप आसानी से रिस्टोर कर सकते है और हमेसा के लिए डिलीट भी कर सकते है जिसे रीसायकल बिन कहते है।

अर्थात रीसायकल बिन एक फोल्डर है, जहाँ पर डिलीट की गयी फाइल को स्टोर किया जाता है और रीसायकल बिन की मदत से आप फाइल को दुबारा अपने कंप्यूटर में ला सकते है जिसे रीसायकल बिन कहते है।

रीसायकल बिन किसने बनाया ?

90 के दशक में Recycle Bin विंडो वर्सन में नहीं था कंप्यूटर में काम करने वाले प्रत्येक कर्मचारीओ के लिए बहुत परेशानी होती थी।

तब माइक्रोसॉफ्ट ने अपने ऑपरेटिंग सिस्टम में Recycle Bin का फीचर बनाया जो बाद में काफी सफलता मिली। उसके बाद विंडो ने कही वर्सन को निकला।

कम्प्यूटर में रीसायकल बिन न हो तो क्या करें ? 

यदि आपने नया कंप्यूटर लिया है और किसी कारणवश आपके कंप्यूटर में रीसायकल बिन अपडेट नहीं है तो नीचे दिए गये स्टेप को फॉलो करें –

  • सबसे पहले अपने कंप्यूटर के होम स्क्रीन पर जाये वहाँ पर माउस द्वारा खाली जगह पर राइट क्लिक करें।
  • माउस द्वारा राइट क्लिक करने पर Personalize में क्लिक करें।

 

 

  • Personalize में क्लिक करने पर लेफ्ट साइड में Change Desktop Icon पर क्लिक करें।

 

  • लेफ्ट साइड में Change Desktop Icon पर क्लिक करने पर आपको Destop icons दिखाई देगा जिसमे आपको रीसायकल बिन आइटम सलेक्ट करना है, सलेक्ट करने के बाद ओके बटन को दबा लें।

  • अब आप देखेंगे अपने कंप्यूटर में रीसायकल बिन दिखाई दे रहा होगा।
  • रीसायकल बिन को आप माउस द्वारा राइट क्लिक करके ओपन कर सकते है।

रीसायकल बिन से फोल्डर या फाइल को कैसे रिस्टोर करें 

कंप्यूटर में काम करते वक्त कोई फाइल डिलीट हो जाती है तो उसको आप आसानी से रिस्टोर कर सकते है। इसके लिए आपको रीसायकल बिन फोल्डर में जाकर राइट क्लिक करके Restore ऑप्शन में क्लिक करना है।

अब आप देखेंगे कंप्यूटर के डेस्कटॉप में रिस्टोर फोल्डर आ चूका होगा।

इस तरीके से आप आसानी से डिलीट की गयी फाइल को दुबारा अपने कंप्यूटर में ला सकते है।

ध्यान दें :

USB Drive, Memory Card, Hard Drive, Pen Drive से डिलीट फाइल रीसायकल बिन में नहीं जाते बल्कि ये फाइल या फोल्डर हमेसा के लिए डिलीट हो जाते है इसलिए कभी भी आप इन चीजों से डिलीट मारे तो सोच समझकर ही डिलीट मारें।

रीसायकल बिन में डिलीट फाइल कब तक रहता है 

आपके मन में सवाल चल रहा होगा आखिर रीसायकल बिन में जो फाइल डिलीट होके जाती है वह कितने समय तक रहता है।

दोस्तों में आपको बताना चाहूंगा जब तक आप रीसायकल बिन से फाइल परमानेंट डिलीट नहीं मारते तब तक फाइल रीसायकल बिन में ही रहता है और वह डिलीट नहीं हो सकता जब तक आप फाइल को डिलीट न मारें।

रीसायकल बिन के क्या फायदे ?

वैसे तो आज काल ऑफिस लाइन या खुद के कंप्यूटर में रीसायकल बिन का होना बहुत जरुरी है।

क्योकि अचानक डिलीट हुए फाइल को रिकवरी करना बहुत जरुरी होता है। जिससे आपका फाइल या डाटा को नुकसान होने से बचा जा सकें।

  • अचानक डिलीट हुये फाइल को दुबारा वापस ला सकते है।
  • रीसायकल बिन के होने से डिलीट फाइल को अपने अनुसार लम्बे समय तक रीसायकल बिन में रख सकते है।

इन्हे  भी पढ़ें :

अंतिम शब्द :

आशा करता हूँ की आपको हमारी दी गई जानकारी सही लगी होगी।

यदि सही लगे तो अपने साथियों में शेयर करना न भूलें ।

2 thoughts on “रीसायकल बिन क्या है, इसका उपयोग कैसे करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *